नालंदा: तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार,108 एटीएम कार्ड व एटीएम क्लोन मशीन बरामद

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा पुलिस ने नवादा पुलिस के सहयोग से तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से विभिन्न बैंकों के 108 एटीएम कार्ड व एटीएम क्लोन मशीन सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। यह जानकर सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंन ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी से लहेरी थाने में दर्ज साइबर फ्रॉड से संबंधित एक मामले का पटाक्षेप भी हुआ है।

एसडीपीओ ने बताया कि पिछले वर्ष 22 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे बिहारशरीफ शहर के हॉस्पिटल मोड़ के एटीएम के पास साइबर अपराधियों ने राजकुमार प्रसाद का स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड बदल कर उनके खाते से डेढ़ लाख रुपए की निकासी कर ली थी। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा लहरी थाने में दर्ज कराया गया था। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने पर यह स्पष्ट हुआ कि इन लोगों का अपराध शैली है कि एटीएम मशीन में फेविकोल डाल देते हैं तथा एटीएम के अंदर गलत टोल फ्री नंबर सेट कर कॉल करवाते हैं तथा पिन इंटर करवाने के बहाने पिन की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

जब कोई एटीएम में अपना कार्ड छोड़ कर चला जाता है तो उस एटीएम कार्ड को पिलास से निकालकर क्लोन मशीन के माध्यम से इसी एटीएम कार्ड का क्लोन एटीएम कार्ड तैयार कर अवैध रूप से विभिन्न माध्यम से पैसे की निकासी कर लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पाया गया है। पूर्व के साइबर ठगी के कांड में न्यायिक अभिरक्षा में जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है एवं गिरोह के अन्य सदस्यों के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के शादी पुर गांव निवासी राजेश सिंह के पुत्र चंदन प्रसाद, सोनू कुमार एवं स्वर्गीय अक्षत सिंह के पुत्र गौरव कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न बैंकों का कुल 108 एटीएम क्लोन मशीन बरामद किया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार साहित्य लहेरी थाना के पुलिस पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही।