-इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने की कार्रवाई
Biharsharif/Avinash pandey: निरंतर विधि-व्यवस्था पर बेहतर कार्य कर रही राजगीर थाने की पुलिस ने इस बार बगैर चलान के अवैध खनन व परिवहन में तीन बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया है। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद की अगुवाई वाली टीम ने मंगलवार को की। टीम स्वयं थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक लीड कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के वनगंगा के पास बगैर चलान के बालू का अवैध खनन किया जा रहा है।
सूचना के तत्काल बाद थानाध्यक्ष टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां से तीन बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में चालक और मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बालू तस्करों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है। थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने बताया इस अवैध खनन में कुछ लोगों की पहचान की गई है,जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े :-