NALANDA : Pay-Phone व Mix App का डिस्टिक हेड व सिनीयर कर्मचारी बताकर सीधे-साधे लोगों को ठगने वाले तीन युवक धरे गये

नालंदा

– इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने जाल बिछा कर किया गिरफ्तार
– राशन कार्ड बनाने के नाम पर करता था ठगी

Biharsharf/Avinash Pandey : साइबर क्राइम के दो नामचीन चेहरे रविवार को पकड़े गए हैं। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देशन में राजगीर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने दोनों की गिरफ्तारी की है। यह शातिर साइबर फ्राॅड खुद को पे-फोन व मिन्स एप जैसे डिजिटल भुगतान करने वाली ब्रांडेड कंपनियों का डिस्टिक हेड एवं सीनियर कर्मचारी बताकर साइबर फ्रॉड किया करते थे।

इनकी पहचान नालंदा जिले सिलाव थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी नरेश प्रसाद के पुत्र बबलू कुमार,नालंदा थाना क्षेत्र के तुलसी बिगहा गांव निवासी शिव शंकर प्रसाद के पुत्र आनंद कुमार एवं सिलाव थाना क्षेत्र के खड़ी कुंआ गांव निवासी विषम पांडेय के पुत्र शंकर पांडेय के रूप में की गई है। राजगीर में साइबर फ्रॉड से संबंधित जानकारी मिलने पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम में राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार के अलावे राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद को शामिल किया गया। टीम द्वारा साइबर फ्रॉड के संबंध में पूरी जानकारी गुप्त तरीके से ली गई।

ऐसे करते थे ठगी का खेल
इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बतााय कि खुद को पे- फोन व मिन्स जैसे डिजिटल भुगतान करने वाली ब्रांडेड कंपनियों का सीनियर कर्मचारी एवं जिला हेड बताकर भोले भाले ग्रामीणों से ठगी किया करते थे। इनका ठगी का खेल भी काफी निराला था। यह शातिर फ्रॉड बुजुर्ग महिलाओं को राशन कार्ड बनाने के नाम पर उनका आधार कार्ड का नंबर मांग कर उस पर अंगूठा का निशान लगाकर ठगी किया करते थे।

जिसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी। इसके पास से 02 मोबाइल 01 लैपटॉप बरामद किया गया है। अगस्त में मोबाइल एप्स MINKS Pay के द्वारा राजगीर थाना के कमलबीगहा निवासी अनार देवी पति गोनु राम से राशनकार्ड बनाने के नामपर मोबाइल एप पर अंगूठा लगा कर 5 बार में 50 हजार रुपया और उसी गांव दो और बुजुर्ग महिला से पिछले महीने 16 हजार और 3 हजार कुल 69 हजार का ठगी किया था।

3 शातिर 1000 रुपया में मोबाइल एप डाउन लोड कराकर देते थे और ठगी की रकम से कमीशन लेते थे ।पकड़ाया अपराधी में शंकर पांडेय MINKS App का जिला हेड बताता है। वर्तमान में Payphon में सीनियर कर्मचारी होने की बात कहता है। जिसकी जांच चल पुलिस कर रही है।

आम लोगों से थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक की अपील
आम जनों से अपील है कि किसी को भी अपना आधार एक अकाउंट नंबर नहीं दे और मोबाइल एप पर अंगूठा नहीं लगाए। सीएसपी सेंटर पर भी फर्जी अकाउंट का एप पर अंगूठा लगा कर भोले भाले बुजुर्ग से वृद्ध पेंशन ,इंद्रा आवास का पैसा का ठगी का शिकायत मिल रहा है।