नालंदा: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में पर्यटकों से लूटपाट, विरोध करने अपराधियों ने जमकर पीटा

नालंदा

— दिन के दोपहर में घटी घटना, एक लाख रुपए से अधिक की लूट, मोबाइल फोन व कीमती सामान भी लूटे

Biharsharif/Avinash pandey: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में पर्यटकों के साथ भीषण लूटपाट की घटना घटी है। लूटपाट की यह घटना राजगीर थाना क्षेत्र के घोड़ा कटोरा में बुधवार की दोपहर घाटी।  करीब 12 से 15 अपराधियों ने वहां घूम रहे पर्यटकों का मोबाइल फोन एक लाख से अधिक की राशि सहित अन्य कीमती सामान लूट लिया।

विरोध करने पर अपराधियों ने पर्यटकों के साथ जमकर मारपीट की। इस संबंध में पूछे जाने पर राजगीर थाने के प्रभारी थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने टेलीफोन पर बताया कि इससे संबंधित प्राथमिकी  दर्ज की जा चुकी है।

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर झारखंड राज्य के बोकारो निवासी तौसीफ अपने माता-पिता एवं कोलकाता के नवीन कुमार अपने भांजे राजवीर सिंह के साथ घोड़ा कटोरा घूमने जा रहे थे।

पर्यटकों ने बताया कि जैसे ही वे लोग जंगल के समीप पहुंचे कि अचानक झाड़ियां में छुपे 12 से 15 अपराधी हम सब को घेर लिया एवं लूटपाट करना शुरू कर दिया। ई- रिक्शा चालक विजय कुमार ने जब इसका विरोध किया तो पर्यटक सहित उसे भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

इस दौरान अपराधियों द्वारा तौसीफ से एक हजार रुपए एवं दो एंड्राइड मोबाइल फोन जबकि नवीन कुमार से 85 हजार व मोबाइल फोन सहित अन्य कीमती सामान लूट फरार हो गये। इस घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है