नालंदा: यात्रीगण ध्यान दें…. अब 1 मिनट के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव पावापुरी रोड पर

नालंदा

Biharsharif/ Avinash pandey: प्रत्येक दिन राजगीर से नई दिल्ली को जाने वाली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन(12391) का अस्थाई ठहरा अब 1 मिनट के लिए पावापुरी रोड पर किया जाएगा। यह ट्रेन अपने तय समय सुबह के 08:20 पर पावापुरी रोड पर रुकते हुए 08.21मिनट पर खुला करेगी। वहीं वापसी में (12392) सुबह के 09.16 पर पावापुरी रोड रुकते हुए 09.17 पर प्रस्थान कर जाएगी।

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया हैं। जारी अधिसूचना में बताया गया है कि यह व्यवस्था 27 सितंबर 2024 से 11 नवंबर 2024 तक रहेगा। कोरोना काल के बाद से ही श्रमजीवी एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव पावापुरी रोड पर बंद कर दिया गया था। ट्रेन के ठहराव को लेकर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूर्व में मिलकर श्रमजीवी एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन के पावापुरी रोड पर ठहराव की मांग रखी थी।

इसे लेकर त्योहारी सीजन में यात्रियों को एक बड़ी राहत देते हुए रेलवे मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया। आगामी त्योहार में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए श्रमजीवी एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव पावापुरी रोड पर किया जाएगा। इस विशेष व्यवस्था के तहत राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली (12391) श्रमजीवी एक्सप्रेस और नई दिल्ली से राजगीर आने वाली (12392) श्रमजीवी एक्सप्रेस दोनों ट्रेनें पावापुरी रोड पर एक मिनट के लिए रुकेगी।

यह सुविधा 27 सितंबर से 11 नवंबर 2024 तक, यानी पूरे 46 दिनों तक उपलब्ध रहेगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे न केवल पावापुरी के स्थानीय लोगों को लाभ होगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से आने-जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। इस फैसले से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

पावापुरी, जो जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर के महापरिनिर्वाण स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, अब रेल यात्रियों के लिए और अधिक सुलभ हो जाएगा। स्थानीय लोगो ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए तोहफा है। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा और हमारे त्योहार में लोगों को आने जाने में राहत मिलेगी।

वहीं रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस विशेष ठहराव को ध्यान में रखें। रेलवे ने यह भी सुझाव दिया है कि यात्री अपने टिकट पहले से ही बुक करा लें, क्योंकि त्योहारी सीजन में भीड़ बढ़ने की संभावना है। जानकारी बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में यह व्यवस्था स्थाई कर की जा सकती है।