नालंदा – आन बान और शान से लहराया तिरंगा , डीएम शशांक शुभंकर ने सोगरा स्कूल के मैदान में फहराया राष्ट्रीय ध्वज 

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey : 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहारशरीफ के सोगरा स्कूल के मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां डीएम शशांक शुभंकर ने राष्ट्रीयध्वज फहरा कर अमरशहीदों और भारत माता के वीर सपूतों को याद किया । इसके पूर्व उन्होंने नालंदा पुलिस के जवान के परेड का निरीक्षण किया।

इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के लोगों के सहयोग से हर मुश्किलों का सामना करते हुए जिला विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। अधिकारियों व आमजन मानस के सहयोग से राजगीर मलमास मेला में करीब 5 करोड़ पर्यटक और श्रद्धालु इस मेला में आए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

इसी तरह सभी के सहयोग से हमलोग आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 1 वर्ष में नालंदा जिला में विकास के नए आयाम गढ़ में हैं साथ ही कई विषम परिस्थितियों का भी सामना किया है रामनवमी के दौरान घटित सांप्रदायिक घटनाओं से पूरे जिले में एक होकर मुकाबला किया। यहां बैठे शांति समिति के सदस्यों प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधुओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बिहारशरीफ के आम जनमानस में बढ़-चढ़कर प्रशासन के साथ सद्भावना मार्च निकालकर शांति और सद्भाव का संदेश दिया।

हाल में हुए मुहर्रम पर्व में जिले में 104 अखाड़ों ने प्रशासन द्वारा दिए गए शर्तों का पालन करते हुए सादगी एवं सद्भाव के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला। जिसने निश्चय ही एक मिसाल कायम की। स्थानीय पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के बाद नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस की नौकरी कठिनाइयों से भरी होती है बावजूद इसके हमारा यह फर्ज बनता है कि हम अपने कार्य के प्रति जवाब दे बने अपराध नियंत्रण को लेकर कार्य करें। 

इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से डीएम और एसपी ने 60 फीट बोरवेल के गढ्ढे में गिरे 3 साल के बच्चे शिवम कुमार को सकुशल बाहर निकालने में सहयोग करनेवाले एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान, अधिकारी , जनप्रतिनिधि और कर्मियों को मुख्य मंच से प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके विधान परिषद रीना यादव , जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, नगर निगम की महापौर अनिता कुमारी के अलावा कई लोग मौजूद थे।