Biharsharif/Avinash pandey : सड़क लूट कांड के दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं उनके पास से लूट की एक मोटरसाइकिल एवं एक एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया है अपराधियों की पहचान शेखपुरा जिले के बाकरपुर कुसुंबा गांव निवासी मनोज यादव के पुत्र मनीष कुमार एवं भूषण यादव के पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गई है। दोनों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ शिवली नोमानी ने उक्त बात की जानकारी दी।
एसडीपीओ ने बताया कि कि 6 अगस्त को अस्थावां थाना में पीड़ित व पेशे से व्यवसायी मंटू कुमार ने आवेदन दर्ज कराया था कि वह अपने दुकान बंद कर बरबीघा से मोटरसाइकिल से अपने घर कोनन जा रहे थे। इसी दौरान कोनन पुल के पास पहले से घात लगाए तीन अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोक दिया। बदमाशों ने हथियार दिखाकर मंटू कुमार के साथ मारपीट की और उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इस मामले में छानबीन शुरू की और जिला आसूचना इकाई बिहारशरीफ के सहयोग से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपितों की पहचान कर ली। आरोपितों की पहचान शेखपुरा जिला के रहने वाले विवेक कुमार और मनीष कुमार के रूप में हुई।
दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे गहराई से पूछताछ की जा रही है। और अन्य कांडो में इनकी संलिप्तता एवं अपराधिक इतिहास के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। साथ ही आरोपितों के पास से लूटे हुए सामानों में मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।