नालंदा: पिस्टल का भर दिखाकर लूटपाट करने वाले दो अरेस्ट 

नालंदा

बिहारशरीफ: अपराध के हर एक स्वरूप पर नालंदा पुलिस की पकड़ मजबूत है। इस बार नालंदा पुलिस ने वैसे दो अपराधियों की गिरफ्तारी की है जो सड़क पर पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। 9 अप्रैल 2024 को कतरीसराय  थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी बृजनंदन चौधरी के पुत्र रविंद्र चौधरी ने पावापुरी ओपी में लूटपाट से संबंधित एक प्राथमिक अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज कराई थी।

दर्ज प्राथमिक में पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि दो अपराधियों द्वारा उनकी स्कूटी रुकवा कर पिस्तौल का भय दिखाकर नकद रुपए एवं मोबाइल फोन छीन लिए गये। दर्ज कांड के आलोक में पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटा गई मोबाइल एवं रुपए की बरामदगी कर ली गई।

इस मामले में दो अपराधी की गिरफ्तारी भी की गई। यह जानकारी राजगीर एसडीपीओ ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में गिरियक थाना क्षेत्र के काली विगहा गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद के पुत्र धर्मवीर कुमार उर्फ लुच्ची एवं प्रमोद यादव के पुत्र राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने दोनों के पास से लूटे गये दो एंड्राइड मोबाइल फोन एवं एक हजार कैश बरामद किया गया है। इस छापेमारी में पावापुरी ओपी थाना अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, गिरियक थानाध्यक्ष राजू रंजन कुमार, कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी शामिल थे।