नालंदा: साइकिल सवार दो लोग राइफल के साथ गिरफ्तार

नालंदा


बिहारशरीफ/अवनीश पांडे: नालंदा में बदमाश साइकिले से हथियार ढो रहे हैं। हालांकि नालंदा पुलिस की सजगता से साइकिल सवार दो बदमाश को राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत नानंद मोङ के समीप का है।

जहां पूर्व से गश्ती पर रहे सिलाव थाने के पुलिस सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद समद साइकिल सवार दो व्यक्ति को एक देशी राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया। सिलाव थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में साइकिल चलाते हुए जा रहे थे। जिन्हें रोककर उनकी तलाशी ली गई।

जहां से उनके पास से देसी राइफल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के रंगीला बीघा गांव निवासी जगदीश प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार एवं सिलाव थाना क्षेत्र के श्रीधर बीघा गांव निवासी रामचंद्र यादव के 48 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया है कि गांव में धौंस दिखाने को लेकर वह हथियार लेकर जा रहा था। पुलिस द्वारा विशेष पूछताछ की जा रही है।