नालंदा: बीच सड़क पर दो पुलिस वाले एक दूसरे पर बरसाने लगे डंडे, वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने लिया संज्ञान, हो गई कार्रवाई 

नालंदा

Biharsharif/before print : जरा देख लीजिए। पुलिस का मिजाज। शर्म- हया को कैसे ताश पर रखें हैं। बीच सड़क पर दोनों एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे हैं। दोनों एक दूसरे की वर्दी थामे हैं। एक दूसरे पर डंडे बरसा रहे हैं। मौके पर राहगीर जुट गये। किसी ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया। ऐसे अमर्यादित घटना को बीच सड़क पर जिसने देखा वह अवाक रह गया। बाद में राहगीरों के प्रयास के बाद दोनों पुलिस वालों को अलग कराया गया।

मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही एसपी ने अपना लिखित बयान जारी कर कार्रवाई की बात कह डाली। एसपी ने कहा कि मामले की जांच होगी। फिलहाल दोनों को पुलिस लाइन से अटैच किया गया है। मामला नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र स्थित सोहसराय हाल्ट के पास का है। जहां मामूली विवाद में  112 नंबर वाहन पर मौजूद पूलिस आपस में किसी बात को लेकर भिङे हुए हैं तथा आपस में जमकर मारपीट करने में जुटे हैं। 

राहगीरों ने दोनों पुलिसकर्मियों का आपस में भिड़े  रहने का वीडियो बना लिया । इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया से मिले दो पुलिस कर्मियों के बीच विवाद का पुलिस  के द्वारा संज्ञान लेते हुए दोनो को पुलिस केंद्र वापस किया गया है जांच का आदेश दिया गया है, अनुशासनिक करवाई की जा रही है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा किये गए कार्रवाई के आधार पर सही माना जा सकता है।