नालंदा: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर निगम सभी वार्ड में वार्ड सभा का कराएगा आयोजन

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बिहारशरीफ नगर निगम सभी वार्ड में वार्ड सभा का आयोजन करने जा रहा है। शनिवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम के तहत वार्ड सभा में कचरा का पृथक्करण तथा साफ- सफाई से संबंधित विशेष जानकारी आम लोगों को भी मुहैया कराई जाएगी।

बोर्ड की बैठक में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 51 वार्डों में उपलब्ध मद से विकास कार्य करने की स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई। इसके अलावे साफ- सफाई की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि  सभी वार्ड में सफाई मित्र की अनुपस्थिति रहती है। सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि सफाई मित्र की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाए तथा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित सफाई मित्र के संबंध में लिखित रिपोर्ट करें।

आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर पूर्ण रूपेण साफ- सफाई कराई जाने का निर्णय लिया गया। दशहरा पर्व के अवसर पर शहर के मुख्य मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था जनरेटर के माध्यम से कराए जाने का निर्णय लिया गया साथ ही दुर्गा जी के विसर्जन के अवसर पर घाटों व तालाबों में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग कराए जाने का निर्णय लिया गया।

इसके अलावे आगामी छठ महापर्व के अवसर पर सभी छठ घाटों की पूर्ण साफ- सफाई प्रकाश व्यवस्था तथा बैरिकेडिंग कराए जाने के भी निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता महापौर श्रीमती अनीता देवी कीं। बैठक में उप महापौर श्रीमती आईशा शाहीन, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा के अलावे सभी सशक्त स्थाई समिति के सदस्यगण, सभी पार्षदगण, उप नगर आयुक्त,बुडको के परियोजना निदेशक नगर प्रबंधक एवं सभी अभियंता गण एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।