बिहारशरीफ/अविनाश पांडे : रविवार को बिहारशरीफ खंदकपर स्थित होटल कान्हा इन में श्री पटेल परिवार की ओर से आईपीएस लिपि सिंह का स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में श्री पटेल परिवार के सदस्यों द्वारा उन्हें सरदार पटेल की प्रतिमा भेंट की गई।
समारोह को संबोधित करते हुए आईपीएस लिपि सिंह ने कहा कि आपलोगों द्वारा आज संविधान दिवस के दिन मिले अपनत्व, स्नेह, मान – सम्मान पाकर अभिभूत व आभारी हूं। समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी नालंदा जिले के गणमान्य लोग हैं। मुझे सबसे ज्यादा गर्व है कि मैं ज्ञान की धरती नालंदा जिले से हूं। आप देश ही नहीं विश्व के किसी भी हिस्से में चले जाएं वहां के लोग नालंदा का नाम बखूबी जानते हैं।
नालंदा के लोग पूरे देश भर में उच्च शिक्षा ग्रहण करके उच्च पदों को सुशोभित कर रहे हैं, चाहे वो व्यापार हो, राजनीति हो या नौकरियां हो। हमलोगों को नालंदा के संस्कृति को और मजबूत करना है। आगे उन्होंने कहा कि आज ही के दिन संविधान को पटल पर लाया गया था। हमारे संविधान में जेंडर न्यूटरिलिटी का जिक्र है, किसी भी महिला पुरुष , बच्चे बच्चियों को अलग नहीं किया गया है।
जब संविधान निर्माताओं ने कोई भेदभाव नहीं किया तो हम और आप कौन होते हैं भेदभाव करने वाले। अपने बेटियों को भी बेटों की तरह पढ़ाएं, आज बेटियां हर क्षेत्रों मुकाम हासिल कर रही हैं। समारोह की अध्यक्षता आलोक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले संचालक डॉ आलोक रंजन ने किया। स्वागत समारोह शहर के कई नामचीन चिकत्सक, बुद्धिजीवी सहित पटेल परिवार से सबंधित लोग मौजूद थे।