नालंदा: मात्र एक सप्ताह के भीतर लहेरी थानाध्यक्ष दीपक ने लूट की घटना का कर दिया उद्भेदन

नालंदा

— चार नाबालिक लिए गए हिरासत में
— दो देसी पिस्तौल,दो कारतूस
–चार हजार कैश,एक लूटा गया मोबाइल बरामद

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : बेहतर परफॉर्मेंस के दम पर इंस्पेक्टर सह लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने मात्र 1 सप्ताह के भीतर लूट की एक बड़ी घटना का उद्भेदन करते हुए वारदात में संलिप्त 4 नाबालिक लड़कों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उनके पास से लूट का चार हजार रुपए, एक मोबाइल फोन के साथ-साथ एक कंट्री मेंड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान की बरामदगी की है।

आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ल नोमानी ने बताया कि इसी वर्ष 9 मई को शहर के बड़ी पहाड़ी निवासी राजीव कुमार बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन से टेंपू पकड़ कर देवी सराय चौक पर उतर कर पैदल अपने घर बाजार समिति के रास्ते जा रहे थे। उसी दरमियान बाजार समिति के पश्चिम गेट के पास अज्ञात तीन अपराध कर्मियों के द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर उनसे बीस हजार नगद, एक एंड्राइड मोबाइल फोन, आईडी कार्ड पर्स लूट कर भाग गए।

जिस के संबंध में राजीव कुमार के द्वारा लहेरी थाने में आवेदन दिया गया। लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में लहेरी थानाध्यक्ष के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। इस लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए सामान की बरामदगी की गई।

पुलिस द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी पद्धति से इस कांड में संलिप्त किशोर को हिरासत में लिया गया। घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जिसमें सबों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान सिलाव थाना में घटी लूटपाट की घटना में भी इनकी संलिप्तता सामने आई है।