बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: नालंदा पुलिस के लिए पिछले 24 घंटा काफी खास रहा। इन 24 घंटों में पुलिस ने एक से बढ़कर एक कामयाबी दर्ज की। शुक्रवार को नालंदा के पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को सभी सफलताओं को बारी-बारी से सुनाया। कई विशेष बिंदुओं पर पत्रकारों से चर्चा भी की। एसपी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर एक अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया गया है। पुलिस ने वाहन चोर के गिरोह से आठ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। चार वाहन चोर भी गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अलावे हथियार एवं कारतूस की बरामदगी भी की गई है।
वाहन चोर गिरोह का ऐसे हुआ खुलासा
शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र की पुलिस स्थानीय व्यवहार न्यायालय के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि जिस मोटरसाइकिल पर वह सवार है, उसकी चोरी 11 अप्रैल को शहर के हॉस्पिटल मोड़ के समीप रामनवमी जुलूस के दौरान की गई थी, पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से गहराई से पूछताछ के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि इन लोगों का मोटरसाइकिल चोरी करने का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है। चोरी के मोटरसाइकिल को यह गिरोह जमुई जिले के अपराधियों को बेचता है। अग्रिम अनुसंधान में पुलिस टीम को जमुई भेजा गया। जहां जमुई पुलिस की मदद से चोरी के अन्य सात मोटरसाइकिल बरामद किए गए।
बाइक चोरी के मामले में इनकी हुई गिरफ्तारी
1.नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत दया नगर गांव निवासी विजय शर्मा का पुत्र कन्हैया शर्मा
- चंडी थाना क्षेत्र के मेहंदी बीघा गांव निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर प्रसाद के पुत्र कुमार बाल्मीकि प्रीतम उर्फ पप्पू उर्फ संजीव
- जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सोहर गांव निवासी गुरुदेव स्वामी का पुत्र जय हिंद कुमार
- जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के हैदरा गांव निवासी रामेश्वर यादव का पुत्र राणा रणधीर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 9 नवंबर 2021 को नगर थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव में हुई चोरी के मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। जिसमें नगर थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव निवासी मोहम्मद इस्लाम का पुत्र मोहम्मद शमशाद एवं नगर थाना क्षेत्र के मुरौराडीह गांव निवासी स्वर्गीय रामकिशन यादव का पुत्र भोला यादव इन लोगों के पास से एक देसी कारबाइन चोरी गए पीतल के कई बर्तन बरामद किए गए। इसी वर्ष 26 मई को भागलपुर जिला के नारायणपुर गांव निवासी सुभाष सिंह के पुत्र सनी कुमार ने नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
उनके दोस्त करण कुमार और ड्राइवर नीतीश कुमार को इतवारी बाजार से चार अज्ञात अपराध कर्मयों के द्वारा अपहरण कर लिया गया है। जिसके संबंध में विधिवत प्राथमिकी नगर थाना द्वारा दर्ज किया गया। मामले में त्वरित अनुसंधान करते हुए पुलिस ने दीपनगर थाने की पुलिस के सहयोग से दोनों अपहृत करण कुमार एवं ड्राइवर नीतीश कुमार को उसके बोलेरो गाड़ी के साथ बरामद कर लिया गया। मौके से एक देसी पिस्तौल भी बरामद हुआ। इस संबंध में अलग से दीपनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
गुरुवार को मानपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि दरियापुर पुल के पास सेतरावा गांव के विक्की कुमार के द्वारा दरियापुर गांव के गुड्डू यादव को कुदाल से मारकर जख्मी कर दिया गया है। इस घटना में अवैध हथियार से फायरिंग किए जाने के बाद भी प्रकाश में आई। घटना की सूचना के बाद मानपुर थाना की पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्की यादव के घर पर पहुंचते हुए उसकी खोजबीन की।
विक्की यादव की अनुपस्थिति में उसके घर की तलाशी ली गई तो घर में रखे स्टील के अलमीरा के ऊपरी ताखाना में छुपा कर रखा गया एक जैसी पिस्तौल एवं एक देसी शिक्षा तथा छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसी तरह शुक्रवार को अस्थावां थानाध्यक्ष तथा एएलटीएफ की टीम के साथ बिहारी बीघा सुंदरगढ़ गांव में राज बलम पासवान के घर पर शराब की सूचना पर विधिवत छापेमारी की गई। हालांकि वहां से शराब की बरामदगी तो नहीं हुई। परंतु तलाशी के क्रम में घर में छुपा कर रखे गए एक प्लास्टिक के झोला से एक देसी पिस्तौल बरामद किया गया।