नालंदा: आप नेताओं का गठबंधन तो कर सकते हैं, जनता का गठबंधन तो अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है: आरसीपी सिंह

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: पिछले दिनो भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बगैर किसी का नाम लेते हुए कहा कि आप नेताओं का गठबंधन तो कर सकते हैं लेकिन जनता का गठबंधन तो अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है।

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी नालंदा जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष ई.रविशंकर प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में नालंदा के अस्थावां के मुस्तफापुर स्थित एक सभागार में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह रहे।

बिहार शरीफ विधायक डा. सुनील कुमार, जिला प्रभारी नवीन केशरी, लोक सभा प्रभारी कुमार राघवेंद्र, लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. रामसागर सिंह मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अविनाश प्रसाद सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के मनीषियोंं डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यापर्ण, पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गायन के साथ किया गया।

बैठक में जिले भर के कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा दिए गए कार्यक्रमों, बूथ स्तर पर करनीय कार्यों को करते हुए पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने मे जुट जाने का निर्देश दिया गया। मोदी सरकार के सफल 09 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से एक महीने तक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को करते हुए बूथ स्तर तक प्रत्येक घर तक जाकर केंद्र सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, मोदी सरकार की उपलब्धियों से संबंधित पत्रक को पहुंचाते हुए जनसंपर्क महाअभियान चलाया जाएगा।

संगठनात्मक विस्तार के लिए विशेष चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने विपक्षी एकता की बात करने वाले नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि आप नेताओं का गठबंधन तो कर सकते हैं परंतु जनता का गठबंधन तो अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है। लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता के आशीर्वाद से बिहार के सभी 40 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और विपक्षी एकता की बात करनेवाले बुरी तरह धाराशाई हो जाएंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, अमित गौरव, श्याम किशोर सिंह, विरेन्द्र गोप, आश्रिति शर्मा, अरविंद पटेल, जिला महामंत्री शैलेन्द्र कुमार, रीना कुमारी, जिला मंत्री रविशंकर मंडल, तेजस्विता राधा, डा आशुतोष कुमार,

साबो देवी, चंचला देवी, रवि राज, जिला मीडिया प्रभारी धीरज पाठक, पूर्व प्रत्याशी नालंदा विधानसभा कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, रवि कुमार, अमरेश कुमार , विरेन्द्र कुमार,निर्मल कुमार, मुकेश कुमार, शिवशंकर प्रसाद, नीरज कुमार सिट्टू, सुभाष सिंह, रंजय मालाकार सहित सभी मंडल अध्यक्ष, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महेन्द्र यादव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास कुशवाहा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रज्ञा भारती, प्रवीला देवी, विपीन यादव, मुन्ना सिद्दीकी, आई टी सेल संयोजक आलोक कुमार, सोनू कुमार हिंदू सहित सभी विधानसभा एवं मंडल प्रभारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।