यातायात, पर्यटकों की सुरक्षा और महिला अपराध पर नालंदा के नए पुलिस अधीक्षक का विशेष फोकस

नालंदा

– योगदान के तत्काल बाद जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक, अपने प्लान से कराया अवगत

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा के 46 वें
पुलिस अधीक्षक के तौर पर 2016 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी भारत सोनी योगदान के तत्काल बाद जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में एक आवश्यक बैठक की। बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी को अपने प्लान से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यातायात, पर्यटकों की सुरक्षा और महिला अपराध पर उनका मुख्य फोकस रहेगा।

मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के साथ-साथ शराबबंदी कानून उनके शब्दकोश में शामिल है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के अलावे नालंदा व पावापुरी आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा पर उनकी नजर जमी रहेगी। महिला अपराध से संबंधित मामले का निपटारा अति शीघ्र हो, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने खुले शब्दों में कहा कि उनका सरकारी कार्यालय आम जनता के लिए कार्य दिवस के मौके पर हमेशा खुला रहेगा।

इसके अलावा किसी तरह की कोई समस्या किसी भी व्यक्ति को हो तो वह सीधे हमारे सरकारी मोबाइल से हमसे संपर्क कर अपनी वाजिब समस्या रख सकते हैं। कहा कि आम जनमानस के प्रति पुलिस का व्यवहार सकारात्मक हो इस पर विशेष ध्यान देना है। नालंदा के नए पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की शारीरिक भाषा यह स्पष्ट बता रही है कि वह सिंगल ब्रांड के तौर पर नालंदा जिले को अपराध मुक्त बनाने की क्षमता रखते हैं।

आमतौर पर नालंदा में भूमि विवाद, अवैध बालू खनन, शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी अन्य अपराधों के मुकाबले कहीं ज्यादा प्रतिवेदित होते हैं। ऐसे में अब देखना यह है कि इस तरह के जटिल अपराधों पर ब्रेक लगाने की मुहिम कैसे सिद्ध होगी। ठंड के मौसम में नालंदा जिले में चोरी एवं रोड होल्ड अप की वारदात सर चढ़कर बोलता है।