नालंदा में ट्रक की चपेट में आए एक व्यक्ति की मौत, घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़, पुलिस ने ट्रक के चालक एवं खलासी को लिया हिरासत में, ट्रक को किया जप्त

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: 21 मार्च 2024 गुरुवार के दिन ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई या घटना नालंदा थाना क्षेत्र के सबैत हाई स्कूल के पास घाटी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक के चालक एवं खलासी को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जप्त कर लिया है।

राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मौके पर विधि व्यवस्था से संबंधित किसी तरह की शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।।मृतक की पहचान सबैत निवासी स्व हलीम के 40 वर्षीय पुत्र शावीर अहमद के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि शावीर अहमद अपने गांव के समीप रोड पर खड़े थे।

इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नालंदा थाने की पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजगीर एसडीपीओ ने बताया कि डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में ट्रक के चालक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क हादसा सीधे तौर पर ट्रक चालक की लापरवाही का परिणाम है।