— राजगीर अनुमंडल क्षेत्र में लूटपाट की वारदात को दे रहे थे अंजाम
— लूट की रकम व सामान बांटने को लेकर हुए थे जमा
— इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने लिया हिरासत में
— पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, लूट का कैश, दो बाइक, चार मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद
Biharsharif/Avinash pandey: इन दिनों नालंदा जिले में नाबालिक अपराधियों की बाढ आ गई है। अपराध के ज्यादातर मामले में तथाकथित नाबालिगों की संलिप्तता सामने आ रही है। इस बार इंटर के चार छात्र संगठित अपराध के आरोप में हिरासत में लिए गए हैं। इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने गुप्त सूचना के आधार पर एक साथ चारों को हिरासत में लिया है। इनके पास से एक पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस,41 सौ कैश, सिलाओ एवं राजगीर थाना क्षेत्र से लूटी गई दो मोटरसाइकिल, पावापुरी सिलाव एवं राजगीर थाना क्षेत्र से लूटा गया चार एंड्राइड मोबाइल फोन, लूट की घटना में प्रयोग किया गया एक मोटरसाइकिल, सिलाव थाना क्षेत्र से लूटा हुआ लैपटॉप लैपटॉप का बैग सहित पांच अन्य मोबाइल फोन बरामद किया है।
दरअसल पिछले दिनों नालंदा जिले के पावापुरी सिलाव एवं राजगीर थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा राहगीरों से मोबाइल लैपटॉप पैसा मोटरसाइकिल की लूट की घटनाएं घटित हो रही थी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया टीम में राजगीर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद के अलावे जिला सूचना इकाई के पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार पावापुरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिलाव थानाध्यक्ष राकेश कुमार, ज्ञानरंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को टीम में शामिल किया गया। टीम गठित होने के तत्काल बाद संबंधित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए।
शुक्रवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद संध्या गश्ती दल के साथ थाना क्षेत्र के वेल्लोर से पूरब लेडी पुल के पास से 4 नाबालिक बालकों को हिरासत में लिया। उक्त स्थान पर सभी 4 बालक लूट का सामान बेचने एवं बांटने के उद्देश्य से उक्त स्थान पर जमा हुए थे। उन्हीं की निशानदेही पर लूट का कई सामान बरामद किया गया। राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। हिरासत में लिए नाबालिक बालकों का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि हिरासत मेंं लिए गए सभी नाबालिक इंटर केे छात्र हैै एवं बिहारशरीफ के एक कोचिंग संंस्थान में पढ़ाई करते हैं।