नालंदा में नेशनल वोटर्स डे के अवसर पर पुलिस कर्मियों ने ली शपथ

नालंदा

— लहेरी थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ

Biharsharif/Avinash pandey: राष्ट्रीय मतदाता दिवस(नेशनल वोटर्स डे) के अवसर पर गुरुवार को नालंदा जिले के विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों की अध्यक्षता में पुलिस कर्मियों ने निष्पक्ष मतदान करने तथा कराने की शपथ ली। सभी पुलिसकर्मी ने लोकतंत्र में आस्था रखने, देश की लोकतांत्रिक परंपरा की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखने, जाति, धर्म व प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ ली। इसी कड़ी में गुरुवार को बिहारशरीफ शहर के लहेरी थाना परिसर में इंस्पेक्टर सह लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में थाने में पदस्थापित पुलिस कर्मियों ने निष्पक्ष मतदान करने तथा कराने की शपथ ली।

इस मौके पर लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने मतदाता शपथ के दौरान ली जाने वाली शपथ को स्वयं पढ़कर थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ दिलाई। जिसमें थानाध्यक्ष ने शपथ को दोहराते हुए पढा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते हैं

कि, हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

क्यों मनाते हैं मतदाता दिवस

हर साल 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे मनाया जाता है। दरअसल 25 जनवरी 1950 को ही भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। इसके बाद 26 जनवरी को देश में संविधान लागू हुआ। इस दिन को पहले सिर्फ याद किया जाता था। लेकिन साल 2011 से इसे एक दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा।