Biharsharif/Avinash pandey : जमीनी विवाद में एक महिला की बेरहमी पूर्वक की गई। पिटाई के मामले में नालंदा पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। जबकि शेष अन्य की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर गठित विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है। मामला नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के पावा गांव से ताल्लुक रखता है। जहां कुछ दबंगों द्वारा एक महिला को बर्बरता पूर्वक लाठी-डंडों से पीटते हुए उसे घसिटा गया।
यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी को पूरे मामले की तफ्तीश करने का निर्देश दिया। सदर एसडीपीओ ने बताया कि जांच में यह बात सामने आया है कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो करीबी रिश्तेदार आपस में भीड गए। जहां प्रतिद्वंदी पक्ष के द्वारा महिला की बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई।
इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से काउंटर केस दीपनगर थाने में किया गया। दीपनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार जयसवाल कहते हैं कि इस मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। शेष की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापेमारी की जा रही है।