नालंदा में रूह कंपा देने वाली हत्या से सनसनी, बेरहमी से पीट कर प्राइवेट पार्ट तक काट डाले

नालंदा

— तफ्तीश में जुटी पुलिस,विधि विज्ञान प्रयोगशाला व डाॅग स्क्वाड की टीम घटनास्थल पर पहुंची

— मृतक एक दिन पूर्व से अपने घर से था लापता

Biharsharif/Avinash pandey:  नालंदा में रूह को कंपा देने वाली एक हत्या ने सनसनी फैला दी। पेशे से चालक रहे एक व्यक्ति की बेरहमी से मारपीट कर उसके प्राइवेट पार्ट काट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। दरअसल चेरो ओपी प्रभारी को ग्रामीणों ने सूचना दी कि चेरो  ओपी क्षेत्र के चेरो बाजार से करीब दो किलोमीटर पश्चिम सेवदाह गांव जाने वाली सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा है।

सूचना के तत्काल बाद चेरो ओपी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान चेरो ओपी क्षेत्र के चखामिन्द गांव निवासी स्वर्गीय डॉ दिनेश सिन्हा के 35 वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार उर्फ विकास कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गई है।

एक दिन पूर्व घर से था लापता

बताया जाता है कि युवक एक दिन पूर्व से ही अपने घर से लापता था। वह पेशे से चालक था। अपराधियों ने जिस अंदाज में युवक की हत्या की है वह कहीं ना कहीं युवक को विश्वास में लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। क्राइम एक्सपर्ट की माने तो इस तरह की हत्याओं में प्रेम प्रसंग का मामला सर्वोपरि आता है।

जिसमें विश्वास में लेकर इस तरह की हत्याएं की जाती हैं। जिस स्थान पर युवक की लाश मिली वह काफी सुनसान वाला इलाका है। ऐसा भी हो सकता है कि किसी और जगह वारदात को अंजाम देकर डेड बॉडी को वहां पर लाकर फेंक दिया गया हो। इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी है।

विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची मौके पर

पूरे मामले की तफ्तीश को लेकर नालंदा पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पटना से विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं डॉग एस्क्वाड की टीम को बुलाया गया है।  दोनों टीमें  घटनास्थल पर पहुंचकर तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। कई तरह के साक्ष्य भी टीम के द्वारा एकत्रित किया गया है। नालंदा पुलिस का दावा है कि निकट भविष्य में इस ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश कर दिया जाएगा एवं इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। 

कहते हैं एसडीपीओ 

सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि संबंधित स्थल पर डेड बॉडी की सूचना होने के तत्काल बाद पुलिस द्वारा डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। सभी संभावनाओं पर जांच चल रही है।