नालंदा में स्कूली बैग से अंग्रेजी शराब की तस्करी, महंगी 37 बोतल बरामद,एक गिरफ्तार, दो फरार

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: लोकसभा चुनाव और होली पर अमनपसंद लोग पुलिस से खासा उम्मीद रखते हैं। दरअसल ऐसे अवसरों पर अपराधी अपनी नकारात्मक गतिविधियों को तेज कर देते हैं। अब देखिए होली सिर पर है। शरावबंदी के बावजूद शराब की उपलब्धता से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे मौकों पर शराब से जुड़े तस्कर नित्य- प्रतिदिन नए-नए तरीकों से शराब की आपूर्ति व तस्करी करते हैं।

पुलिस को दिग्ध भ्रमित करने के लिए इस बार शराब तस्कर स्कूली बैग का सहारा लिया है। हालांकि नालंदा पुलिस तस्करों के इस प्रयास को डि-कोड करते हुए बिहार शरीफ शहर के रेलवे स्टेशन के समीप से तीन स्कूली बैग में रखें 37 ब्रांडेड कंपनियों की शराब की बोतलें जप्त की । मौके से एक शराब तस्कर पकड़ा गया। जबकि दो मौके से फरार  हैं।

नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि  शराब तस्कर बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के समीप से शराब की खेप लेकर गुजरने वाले हैं। सूचना पर नगर थाने की पुलिस संबंधित क्षेत्र पर नजर रखते हुए एक शराब तस्कर को तीन स्कूली बैग में रखें ब्रांडेड कंपनियों की शराब की 37 बोतले बरामद कर ली। पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी भी हाथ लगा है।

यहां बता दें कि होली एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने शराब की बरामदगी को लेकर कई विशेष दिशा- निर्देश  सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्षों को दे रखा है। एसपी ने अपने निर्देश में स्पष्ट कहा है कि शराब तस्करों की गिरफ्तारी के अलावे इनके संपर्क सूत्रों की भी तलाश करनी है।

नालंदा जिला के सभी सीमावर्ती क्षेत्र के अलावे रेलवे स्टेशन,  बस स्टैंड सहित उन स्थानों पर विशेष नजर रखना है, जहां से पुलिस को शराब तस्करी के संबंध में जानकारियां प्राप्त होती है। बिहार शरीफ शहर के सोह सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रंगार हाट मोहल्ले में छापेमारी कर सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने 10 लीटर शराब की बरामदगी की। पुलिस द्वारा सुबोध चौधरी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बता दे की दो दिन पूर्व रहुई थानाध्यक्ष कुणाल शर्मा द्वारा भारी मात्रा में शराब की बारामदगी की गई थी।