बिहारशरीफ, अविनाश पाण्डे। नालंदा में स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने दो बड़े हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है टीम ने उनके पास से 180 जिंदा कारतूस 5 पिस्टल एवं एक एसबीबीएस बंदूक बरामद किया है। यह गिरफ्तारी नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के अस्थावां बाईपास से बीती रात्रि की गई।
सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने इससे संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में नालंदा जिले के पलटपुरा गांव निवासी मोहम्मद सत्तार मरहूम के 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नौशाद खान एवं नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव निवासी कृष्ण प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार उर्फ झा जी की गिरफ्तारी की गई है।
बताया जाता है कि दोनों हथियार तस्कर बैग में हथियार व कारतूस रखकर अस्थावां बाईपास के समीप एक ऑटो से उतरे थे और पैदल जा रहे थे। इसी बीच एसटीएफ की टीम ने दोनों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में दीपनगर थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई है।