बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: नालंदा में प्रेम प्रसंग का एक डरावना मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के चौखट पर पहुंच कर जहर खा ली। बताया जाता है प्रेमिका ने इससे पहले भी एक बार अपने प्रेमी के दरवाजे पर जहर खायी थी। दरअसल नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के प्रखण्ड कार्यालय के समीप पुलिस को बेहोशी की हालत मे एक युवती मिलती है । युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । परिजन ने बताया कि युवती दूसरी बार प्रेमी के घर के पास जहर खाकर आत्महत्या के लिए विवश हुई है। जीना चाहते थे हम, आई लव यू माय जिंदगी जैसे शब्द महिला के बाएं हाथ के हथेली पर अंकित है। महिला के बाएं हाथ पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है।
भाभी के भाई की बनना चाहती थी दुल्हन
बताया जाता है कि महिला अपनी भाभी के भाई से शादी करना चाहती है। इस कारण उसने दूसरी बार आत्महत्या का प्रयास की । हालांकि पावापुरी मेडिकल कॉलेज में वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है । मायके वालों की मानें तो पति से विवाद के बाद वह अपने मायके में ही रह रही है। इसी दौरान युवती अपनी भाभी के भाई से मिली।
दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी। इसी बीच विवाहिता को पता चला कि युवक की शादी दूसरे जगह तय हो गई है। विवाहिता ने इसका विरोध किया और तो वह शादी का दवाब बनाने लगी। लोग बता रहे हैं कि बुधवार को फिर से वह प्रेमी के घर पहुंची और उसने कीटनाशक दवा पी ली। इसके बाद वह प्रखंड कार्यालय के पास जाकर बैठ गयी।
वहां मौजूद कर्मियों की नजर पड़ी। स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि युवक का कहना है कि 2017 में उसकी बहन की शादी हुई थी। इस बीच एक दो बार मिलना-जुलना हुआ।