Biharsharif/Avinash pandey: 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह स्थल सोगरा उच्च विद्यालय ,बिहारशरीफ के मैदान में जल संसाधन विभाग सह नालंदा के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया। एसएस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान गया गया।
इस मौके पर मंत्री ने अपने संबोधन में सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा शिक्षा, सड़क, बिजली, समाज कल्याण आदि उपलब्धियों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार पटना के द्वारा केंद्र संपोषित मिशन शक्ति अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर एवं हब फॉर एम्पायरमेन्ट आफ़ वीमेन’ योजना के तहत महिला सुरक्षा,
संरक्षण और सशक्तिकरण एवं संपूर्ण जीवन चक्र में महिलाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों, कौशल और आर्थिक सशक्तिकरण ,सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित और कमजोर महिलाओं और किशोरियों को उनके विकास के लिए जानकारी के साथ देखभाल और सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिला में संचालित कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा चयनित कर्मियों यथा श्रीमती लता कुमारी, मोहम्मद टीपू,
मोहम्मद काशिफ अख्तर, श्री सागर मल को माननीय मंत्री के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर सांसद, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद अध्यक्ष, सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं गणमान्य लोग आदि उपस्थित थे ।