Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा पुलिस की प्लानिंग पर एक बार फिर अपराधी औंधे मुंह गिरे हैं। खबर है कि पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की घटना घटी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नालंदा पुलिस नहीं करती है।
मामला नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव का है। पुलिस का इंटेलिजेंस विंग को जानकारी मिली कि नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव में कुछ अपराधी अपराध की बड़ी योजना बना रहे हैं।
सूचना के तत्काल बाद पुलिस की टीम मौका-ए- वारदात पर पहुंचकर अपराधियों को ललकारा। पुलिस को पास आता देख बदमाश मौके से भागने लगे जिसपर पुलिस बल ने एक बदमाश को पकड़ लिया। एसडीपीओ नुरूल हक ने बताया ” मौके से एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है।
जिसकी पहचान प्रहलाद नगर निवासी भारत चौहान के रूप में की गई है। जबकि कई अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। अपराधी के पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी पर कई कांड दर्ज हैं”।