सिलाव के कङाह गांव में दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी, झोपड़ी बनाने के दौरान दोनों पक्ष आए आमने-सामने

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र के हैदरगंज कड़ाह गांव में दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी की घटना घटी। घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। यह घटना वहां के एक पक्ष द्वारा अपने घर के पास झोपड़ी बनाने के दूसरे पक्ष द्वारा किये गये विरोध के दौरान घटी है। इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट भी की।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बताया जाता है कि हैदरगंज कड़ाह निवासी मुस्ताक शाह और रुस्तम शाह के बीच झोपड़ी बनाने को लेकर तनातनी हो गई थी। इस मामले में एक पक्ष के रुस्तम शाह की पत्नी वुनी खातून द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। इसमें पड़ोसी मुस्ताक शाह का बेटा मुमताज खान और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।

वूनी खातून बतातीं हैं कि वह घर के बगल में झोपड़ी बना रही थी, तभी पड़ोसी आ पहुंचे और गाली- गलौज करने लगे। इसी बीच झोपड़ी तोड़ दी और दर्जनों लोग के साथ मिलकर पत्थरबाजी भी की। इसमें घर की एक महिला घायल हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के मुमताज खान ने भी थाना में मामला दर्ज कराया है।

रुस्तम शाह और उसके बेटे  इम्तियाज शाह और जुल्फिकार शाह पर लोहे की राॅड से मारपीट करने का आरोप लगाया है। मुमताज खान का कहना है कि उसके जमीन को हड़पने की नीयत से उसे पर रुस्तम शाह का परिवार झोपड़ी बना रहा था। इस संबंध में पूछे जाने पर सिलाव थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान ने बताया कि मामला जमीन पर झोपड़ी बनाने को लेकर हुई थी। दोनों पक्षों ने थाने में एक दूसरे पर मारपीट करने का लिखित आवेदन दिया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।