बिहारशरीफ में घटी बड़ी आपराधिक घटनाओं में शामिल तीन अपराधी पटना से गिरफ्तार

नालंदा

— लूट के सामान सहित कैश भी बरामद

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: दिन में नालंदा पुलिस को चुनौती देने वाले तीन कुख्यात अपराधी पटना से पकड़े गए हैं। पुलिस ने उनके पास से लूट के सामान सहित नकदी भी बरामद किया है। यह ऐसे अपराधी हैं जो घटना से पूर्व संबंधित स्थान की रेकी अपने लाइनर के माध्यम से करवरकर आपराधिक वारदात को अंजाम दिया करते थे।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आया है कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में चोरी एवं लूट जैसे संगीन वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। पिछले 23 दिसंबर 2024 की दोपहर इन्हीं अपराध कर्मियों द्वारा शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के दो बंद घरों का ताला काट कर वहां से कीमती आभूषण एवं नकदी की चोरी की गई थी।

इसी तरह इन्हीं अपराधियों द्वारा बिहारशरीफ शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी स्थित एक बंद घर में चोरी करने के बाद भागने के क्रम में मकान मालिक द्वारा पकड़े जाने पर अपराध कर्मियों द्वारा गोली मार दी गई थी। जिसमें मकान मालिक जख्मी हो गए थे। सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने पूरी जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।

पूरे मामले की जांच जब शुरू हुई तो अपराधियों का ठिकाना पटना मिल रहा था। जहां पटना पुलिस के सहयोग से संबंधित अपराधियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी। एसडीपीओ ने बताया कि वारदात में शामिल अपराधी अपनी बाइक का नंबर प्लेट बदल- बदल कर वारदात को अंजाम दिया करते थे।

पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट एवं घटना में प्रयुक्त दो बाइक को बरामद किया है। गिरफ्तार सभी अपराधी का आपराधिक इतिहास पाया गया है। पुलिस ने इस मामले में पटना जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पत्थर मस्जिद निवासी मोहम्मद इकराम के पुत्र मोहम्मद अफसर, मोहम्मद नूर हसन के पुत्र मोहम्मद समीर एवं नौशाद अली के पुत्र जावेद अली को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक अन्य अपराधी की तलाश पुलिस कर रही है।