अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइबर क्राइम से जुड़े दो साइबर हैकर्स को राजस्थान से नालंदा साइबर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार ,मिले पाकिस्तानी कनेक्शन

नालंदा

—  पाकिस्तान के हैकर्स गिरोह द्वारा मोनोटाइज फेसबुक पेज को हैक कर गिरोह के सदस्यों द्वारा फेसबुक ग्रुप और व्हाट्सएप के माध्यम से बेचा जाता था 

— हैकर्स को क्रिप्टो यूएस डिटी के माध्यम से हैकर्स को भेजा जाता है पैसा

Biharsharif/ before print: अपराध का स्वरूप चाहे जैसा भी हो नालंदा पुलिस तमाम तरह के अपराध को डिकोड करने की छमता रखती है। साइबर अपराध से संबंधित एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के अपराध को नालंदा साइबर थाने की पुलिस ने अपने इन्वेस्टिगेशन से फेसबुक पेज हैकर्स गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बिहारशरीफ साइबर थाने के डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया की 7 जनवरी को सिटी न्यूज नालंदा नामक फेसबुक पेज को हाईक कर लिया गया था.

इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया गया और पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर चित्तौड़गढ़ से रोहित धाकड़ और ओम प्रकाश धाकड़ को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक   पूछताक्ष में पाकिस्तान का कनेक्शन पाया गया.

डीएसपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी से पूछ ताछ में पता लगा की पाकिस्तान के हैकर्स गिरोह द्वारा मोनोटाइज फेसबुक पेज को हैक कर गिरोह के सदस्यों द्वारा फेसबुक ग्रुप और व्हाट्सएप के माध्यम से बेचा जाता था और उसके एवज में हैकर्स को क्रिप्टो यूएस डिटी के माध्यम से हैकर्स को पैसा भेजा जाता है। पकड़े गये आरोपी द्वारा 50 से अधिक फेसबुक पेज को हैक कर बेचा गया है। इसके अलावे 20 से अधिक फेसबुक पेज का लिंक इसके पास से बरामद किया गया है।

क्या होता है क्रिप्टोकरंसी

क्रिप्टोकरंसी एक मुद्रा होती है। जो पूरी तरह कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर बनी होती है। यानी इसमें कोई फिजिकल करेंसी नहीं होती है। इसके सारे ट्रांजैक्शन भी कंप्यूटर से ही होते हैं। क्रिप्टो करंसी शुरुआत से ही हैकर्स या साइबर क्रिमिनल्स का बड़ा हथियार बना हुआ है।