नालंदा में हथियार बनाने के कारखाने का उद्भेदन, भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद, एक गिरफ्तार 

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey : नालंदा में हथियार बनाने के कारखाने का उद्वेदन हुआ है। नालंदा पुलिस के इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में की गई छापेमारी में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिलसा एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया, पुलिस को या गुप्त सूचना मिली कि मिर्जापुर गांव निवासी स्वर्गीय शिवलाल मिस्त्री के पुत्र शिशुपाल मिस्त्री के घर में हथियार का निर्माण कराया जाता है

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सूचना के तत्काल बाद हिलसा इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव की घेराबंदी कर शिशुपाल मिस्त्री के घर की तलाशी ली गई।छापेमारी टीम में चिकसौरा थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, पुलिस अवनिरीक्षक रवि कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय, दिलीप कुमार, सुबोध राणा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

छापेमारी के दौरान संबंधित मकान से भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में शिशुपाल मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है। हिलसा एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।