फेक आधार कार्ड पर बैंक में अकाउंट खुलवाते युवक गिरफ्तार 

नालंदा

— साइबर क्रिमिनल्स को पांच हजार रुपए में बेचता था खाता

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बिहारशरीफ: साइबर गिरोह के लिए काम करने वाला एक युवक शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरअसल यह युवक फर्जी आधार कार्ड के साथ बैंक में अपना अकाउंट खुलवाने आया था। फर्जी आधार कार्ड पर शक होने के बाद बैंक प्रबंधक ने इसकी सूचना संबंधित थाने को दी। मामला सो सोहसराय थाना क्षेत्र का है।  सोहसराय  थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि युवक थाना क्षेत्र के केनरा बैंक में खाता खुलवाने आया था। खाता खुलवाने के लिए युवक द्वारा जमा कराए गए डॉक्यूमेंट पर बैंक प्रबंधक को शक हुआ। जिस पर बैंक प्रबंधक ने इसकी सूचना  थाने को दी।

ऐसे पकड़ में आया फर्जीवाड़ा

दरअसल हु आर यूं की जब बैंक कर्मी द्वारा युवक का थंब इंप्रेशन लेने के दौरान उसके द्वारा दिए गए आधार कार्ड की जगह उसके घर का पता बताया। जबकि आधार कार्ड पर उसका पता कागजी मोहल्ला लिखा हुआ था। पूछताछ में उसने बताया कि वह बैंक में अकाउंट खुलवाकर साइबर क्रिमिनल को अपना बैंक अकाउंट पांच हजार रुपए में बेच देता है। गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह पिछले कई साल से कई बैंकों में खाता खुलवा चुका है। युवक की पहचान थरथरी थाना क्षेत्र के डीहा गांव निवासी जयराम चौहान के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई है।