बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। नालंदा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। लूट एवं डकैती कांड का एक नामचीन अपराधी बुधवार को पकड़ा गया है।गिरफ्तार अपराधी की पहचान नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव निवासी गणेश प्रसाद के पुत्र रोशन कुमार उर्फ रौनक कुमार उर्फ रोशन सिंह के रूप में की गई है।
यह वही अपराधी है जिसने पटना एवं नालंदा पुलिस को परेशान कर रखा था। इसने पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर में लूट एवं डकैती की घटना को अंजाम दिया था। यह शराब के कारोबार से भी जुड़ा रहा है। इसकी गिरफ्तारी इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भट्ट बीघा बाइपास के समीप से उस वक्त की जब यह कहीं भागने के प्रयास में था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इससे संबंधित गुप्त सूचना बुधवार को प्राप्त हुई। सूचना के तत्काल बाद एक टीम का गठन कर इसकी गिरफ्तारी की गई। प्रारंभिक पूछताछ में इससे कई अहम जानकारी पुलिस को हाथ लगी है। काफी दिनों से पटना पुलिस भी इसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत थी। इससे संबंधित कई आपराधिक जानकारी दीप नगर थाने के पास थी।
इसकी गिरफ्तारी से कई अपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की पहचान पूरी हो सकेगी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह अपना नाम बदल बदल कर गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करता था, जिससे इसकी पहचान होने में परेशानी हो रही थी। हालांकि बाद में पुलिस ने इसकी पहचान कर ली।
यह भी पढ़ें…