बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। स्थानीय ब्रिलियंट कान्वेंट में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय प्रजापति ब्रह्मा कुमारी की ओर से सर्व प्रमुख दीदी अनुपमा दीदी जी की ओर से विद्यालय के छत पर स्थित बगीचे में है पौधे लगाए गए। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी पूनम दीदी ने कहा कि आज मनुष्य अपने निजी स्वार्थ तथा कई प्रकार के आधारभूत आधुनिक मानसिकता के चलते पृथ्वी को हरियाली विहीन कर रहे हैं।
हरियाली को बचाना हमारा मूल उद्देश्य एवं कर्तव्य होना चाहिए। ब्रिलिएंट ग्रुप के निदेशक डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि पर्यावरण जलवायु स्वच्छता प्रदूषण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ऐसा करके हम आने वाली पीढ़ी को एक सौगात दे सकते हैं। ब्लड ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर शशी भूषण कुमार ने कहा कि हम बच्चों को शिक्षा एवं मार्गदर्शन के अलावा उनकी सोच को भी बड़ा करते हैं।
उन्होंने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्हें पौधा रोकने के लिए जमीन नहीं है वह अपने छत पर व्यवस्थित ढंग से पौधारोपण करके पर्यावरण के लिए अच्छा कार्य कर सकते हैं। इसके लिए बच्चों को आगे आने की आवश्यकता है। रूफ गार्डन को बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है। ब्रिलियंट ग्रुप विद्यालय की छत पर बने रूप गार्डन को देखकर वहां के बच्चे एवं अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए उन्होंने इसके लिए स्कूल प्रबंधक को बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…