बिहारशरीफ, अविनाश पांडेय। रोटेरियन शशि भूषण कुमार के ग्राम डील्लू बीघा में पूज्य पिता के दसवें पुण्य तिथि के अवसर पर रोटरी क्लब बिहारशरीफ के द्वारा पौधारोपण व पौधा वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीडीजी राजन गंडोत्रा थे। ग्रामवासियों के बीच पौधारोपण और पौधा वितरण करते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण करने से ही मानव जाति का अस्तित्व का बचाव लंबे समय तक होगा। वरना मानव जाति का जीवन बहुत ही आपदाओं से भरा पड़ा है और यहां आकर हमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मैं प्रकृति के ही गोद में आ गया हूं।
आज भाग दौड़ के जीवनचर्या में ऐसा एहसास के लिए लाखों खर्च करके हमें रस्सोर्ट में जाना होता है इस गांव में आते ही मुझे रिजॉर्ट का आनंद आने लगा है। इसी अवसर पर रो. अजय (आई) बिहारशरीफ ने भी इस मौके पर पौधा वितरण और पौधारोपण किए। इस अवसर उन्होंने कहा कि आज के समय में शुद्ध वायु मिलना बहुत ही दुर्लभ हो गया है।
अतः हमें हर शुभ अवसर पर पौधारोपण करना होगा। इसी शुभ मुहूर्त पर रो. शशि भूषण कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हम अपने पूज्य पिता के दसवें पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर मंगल कामना करता है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। इसी तरह से हम पर अपना आशीर्वाद देते रहें।
इस अवसर पर रोटेरियन प्रमोद जी, रोटेरियन अमित जी, राजकुमार जी, दिनेश केसरिया जी, रजत रस्तोगी, भरत भूषण जी, रो रवि चंद, रो अजय जी, डॉ आशुतोष जी, रो. रंजीत जी इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।