बिहारशरीफ/ बीपी प्रतिनिधि। पिछले दिनों दीपनगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन टोल के पास घटी सड़क दुर्घटना के तत्काल बाद सड़क जाम कर पुलिस के 112 दो वाहन को नुकसान पहुंचाने एवं पुलिस पर हमला करने के मामले में एक की गिरफ्तारी की गई है।
यह जानकारी दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सब्बैत गांव निवासी वार्ड मेंबर मोहम्मद एयाज के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के संगत पर मोहल्ले से की गई। गौरतलब है कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन पुल के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी।
घटना के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा घटनास्थल पर उपद्रव मचाया गया था। जिसमें विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पहुंची दीपनगर थाना पुलिस पर हमला करते हुए दो सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाया गया था। इस मामले में पुलिस द्वारा एक कांड दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को एक आरोपी की पहचान की गई पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संबंधित व्यक्ति थाना क्षेत्र के संगत पर क्षेत्र में आया हुआ है। सूचना के तत्काल बाद थानाध्यक्ष दीपनगर मोहम्मद मुस्ताक अहमद के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।