बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद की कार्यकुशलता से प्रभावित होकर शीतला पंडा कमिटी और मेला समिति ने सम्मानित करने का काम किया है। एक समारोह का आयोजन कर थानाध्यक्ष को सम्मानित किया गया। दरअसल पिछले दिनों संपन्न हुए ऐतिहासिक मां शीतला मेला के दौरान थानाध्यक्ष द्वारा बेहतर मेला प्रबंधन का कार्य किया गया।
मां शीतलाष्ठमी पूजा और मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में थानाध्यक्ष की अहम भूमिका रही। पूजा में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को थानाध्यक्ष द्वारा लगातार स्वयं उपस्थित रहकर नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा इतने बड़े मेला में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। जिस की आधिकारिक पुष्टि मेला कमेटी के सदस्यों ने की है।
मेला परिसर में पहली बार किसी तरह की पॉकेटमारी, शोर-शराबा और असामाजिक तत्वों की चहलकदमी नहीं देखी गई। मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक द्वारा मेला की विधि-व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रही।
सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद को मां शीतला मंदिर परिसर में पूजा कमेटी एवं पंडा कमेटी के द्वारा अंगवस्त्र व फूल-माला देकर सम्मानित किया गया। सदस्यों ने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए थानाध्यक्ष बधाई के पात्र हैं।
बिहारशरीफ शहर केेे मघङा गांव में लगने वाला यह मेला धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। इस मेलेे में बिहार राज्य के अलावा दूसरे सूबे से भी लोग आते हैं। लाखों लाख की भीड़ जुटती है। सदस्यों नेे थानाध्यक्ष के उज्जवल भविष्य की कामना की। मांं शीतला से यह प्रार्थना की गई कि यह और उंचा मुकाम पायें।
इस मौके पर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने कहा कि मां शीतला मेेला में बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर नालंदा के पुलिस अधीक्षक की ओर से विशेष दिशा-निर्देश प्राप्त था। वरीय अधिकारियोंं से मिले दिशा-निर्देश के आधार पर दीपनगर थाना पुलिस द्वारा पूरे तन्मयता से कार्य किया गया। जिसका परिणाम सकारात्मक आया। थानाध्यक्ष ने कहा कि आम लोग पुलिस का साथ दें।
यह भी पढ़ें…