Nalanda : पप्पू यादव बोले- भाग्यशाली होगा बिहार जब कोई नेता हमारा PM बने, पढ़ें पूरी खबर

नालंदा बिहार

Nalanda, Beforeprint : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव मंगलवार को बिहार शरीफ कोर्ट पहुंचे. विधानसभा चुनाव 2015 के आचार संहिता उलंघन मामले में पेशी हुई. इस मामले में सीजेएम-1 कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया. कोर्ट परिसर पहुंचने के बाद हाथ जोड़कर प्रार्थना कर पप्पू यादव कोर्ट के अंदर गए. इस दौरान पप्पू यादव के समर्थक भी मौजूद थे. पप्पू यादव ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आम लोगों को कोर्ट और अस्पताल का चक्कर न काटना पड़े. इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों का भी जवाब दिया.

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव से मीडिया ने जब सवाल किया कि तेज प्रताप और मंत्री श्रवण ने कहा था कि नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराएंगे. इसका जवाब देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि भाग्यशाली होगा बिहार जब कोई नेता हमारा प्रधानमंत्री बने. बिहार गौरवान्वित होगा जब कोई बिहार का व्यक्ति राजेंद्र प्रसाद के बाद प्रधानमंत्री बने. मेरे लिए भाग्यशाली होगा. इसके लिए नीतीश कुमार को देश के हर विपक्ष के साथ गोलबंदी करनी होगी. कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कंप्लीट एक होकर काम करना पड़ेगा.

पप्पू यादव ने कहा कि मिशन सिर्फ 2024 बीजेपी के खिलाफ हो. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पर्सनली ईमानदार आदमी हैं. वहीं आगे पप्पू यादव ने झारखंड के दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड की चर्चा करते हुए कहा कि बलात्कारियों को 31 दिन के अंदर फांसी मिलनी चाहिए. हमारी पार्टी पीड़ित परिवार से मिलाकर दो लाख की मदद करेगी. जहां तक संभव होगा मदद की जाएगी.