विशेष अभियान पर नालंदा पुलिस बहा रही पसीना, अपराधी मांग रहे पनाह

Local news नालंदा बिहार बिहारशरीफ

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर पुलिस इन दिनों विशेष अभियान चला रखी है। विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस कड़ी मेहनत कर रही है। मंगलवार को दीपनगर थाने की पुलिस ने अपने इस अभियान में थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की।

छापेमारी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद कर रहे थे। थाना क्षेत्र के मेघी गांव में छापेमारी कर सात लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की। पुलिस ने इस मामले में एक शराब तस्कर को भी पकड़ा है। जिसकी पहचान गांव निवासी शिव नंदन पासवान के पुत्र शंकर पासवान के रूप में की गई है।

छापेमारी अभियान के दौरान थानाध्यक्ष ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे थाना क्षेत्र के सिपाह गांव से सुधीर पासवान के पुत्र सुभाष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोठवा नदी महानंद पुर गांव के समीप से बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त किया गया है। बरामद बालू चोरी का था।

पुलिस को आता देक बालू तस्कर बालू से भरे ट्रैक्टर को वहीं पर छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है अपराध नियंत्रण को लेकर दीपनगर थाना पुलिस ने फरार अपराधियों की सूची तैयार की है। हाल के दिनों में पुलिस को इस मामले में कई महत्वपूर्ण सफलताएं भी हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें…

गौरतलब है कि पिछले दिनों दीपनगर थाने की पुलिस ने संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे एक गिरोह में शामिल सात नामचीन अपराधियों की गिरफ्तारी की थी। उनके पास से लूटपाट के कई सोने के आभूषण सहित अन्य सामान बरामद किया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि निकट भविष्य में कई और महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां की जाएगी, जिसको लेकर एक रूपरेखा तैयार किया गया है।