बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। गत 15 जून को राजगीर थाना क्षेत्र के सीमा एवं बेलउआ गांव के बीच चार की संख्या में रहे अपराधियों ने एक ट्रैक्टर की लूट करते हुए उसके चालक के पैर-हाथ बांधकर एक स्थान पर फेंक कर फरार हो गए थे। इस मामले में राजगीर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
पुलिस ने घटना में संलिप्त तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की है। उनके पास से एक कंट्री में पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस सहित मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उक्त बातों की जानकारी आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने दी। हालांकि अपराधियों द्वारा लूटे गए ट्रैक्टर की बरामदगी पुलिस नहीं कर पाई है, जिसको लेकर राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में ट्रैक्टर की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
कांड के सफल उद्भेदन को लेकर एसआईटी हुई थी गठित : राजगीर एसडीपीओ ने बताया कि कांड के सफल उद्भेदन को लेकर नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर एक एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी को राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार लीड कर रहे थे। एसआईटी में एसडीपीओ के अलावे राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, राजगीर सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक ज्ञानरंजन सहित डीआईयू टीम शामिल थी।
ह्यूमन एवं टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन के दम पर पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने लूट कांड में उपयोग की गयी एक इंडको कार भी बरामद की है। सभी अपराधी जहानाबाद जिले के हैं। इनमें घोषी थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर बनछली गांव निवासी रमेश यादव का पुत्र सुजीत कुमार, पारसबिगहा थाना क्षेत्र के नौउर टोला मिश्र बिगहा गांव निवासी स्वर्गीय अखिलेश यादव का पुत्र संजीत कुमार एवं हुलासगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी अमीरक यादव का पुत्र टुनटुन कुमार उर्फ संजीत कुमार उर्फ पितरा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें…