नालंदा: हाइवे से ईंधन चोरी का दीपनगर थाने की पुलिस ने किया खुलासा, स्कॉर्पियो गाड़ी सहित तीन पकड़े गए 50 लीटर डीजल बरामद

बिहार

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: रात में वाहनों से ईंधन चोरी करने वाले पकड़ लिए गए हैं। तीन की गिरफ्तारी हुई है। स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुआ है। चोरी के 50 लीटर डीजल जप्त किये गये है। दरअसल दीपनगर थाने की पुलिस को पिछले कई दिनों से ईंधन चोरी की शिकायत प्राप्त हो रही थी। वाहनों के चालक इससे खासा परेशान थे। चालकों ने शिकायत की थी कि रात के वक्त उनके वाहनों से कोई ईंधन की चोरी करता है।

पुलिस ने बिछाया जाल

मामले के उद्भेदन के लिए इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने थाना क्षेत्र में परने वाले वाले हाईवे पर जाल बिछाया। पूरी तफ्तीश की। मुखबिरों को अलर्ट किया। सोमवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान एक ट्रक के पीछे संदिग्ध अवस्था में खड़ी एक स्कॉर्पियो को पाया। स्कॉर्पियो के समीप 3 लड़के खड़े थे। जो हाईवे के किनारे खड़ी ट्रक के टैंक से इंधन चोरी कर रहे थे। स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई तो उसके अंदर 3 जरकिंग रखे थे। जिसमें एक में 50 लीटर डीजल भरा था जो चोरी का था।

ऐसे होती थी ईंधन की चोरी

शातिर चोर इंधन के टैंक का ताला तोड़कर एक पाइप के सहारे इंधन की चोरी कर लिया करते थे। थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि चोरी किए गए इंधन को बेच दिया जाता था। पुलिस ने उनके पास से ताला तोड़ने का औजार एवं पाइप भी बरामद किया है। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया है कि वह पिछले कई दिनों से हाईवे किनारे खड़ी वाहनों के टैंक से इंधन की चोरी करते थे। चोरी उस वक्त की जाती थी जब ट्रक के चालक गाड़ी को खड़ी कर ढाबों पर खाना खाने चले जाते थे।
इनकी हुई गिरफ्तारी।

राहुल कुमार पिता विमलेश प्रसाद ग्राम हरगावां थाना मानपुर जिला नालंदा
संतोष कुमार पिता अरुणेश कुमार ग्राम डमर बिगहा थाना मानपुर जिला नालंदा
वीरेश कुमार पिता उमेश प्रसाद ग्राम बबन बिगहा थाना मानपुर जिला नालंदा