Nalanda : राजगीर में बालू तस्करी से जुड़े संगठित अपराध के खेला का थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने किया भंडाफोड

नालंदा बिहार
  • एक चालान का अनगिनत फर्जी चालान का फोटो स्टेट कर पुलिस व खनन विभाग को दिया जा रहा था चकमा
  • फर्जी चालान एवं फर्जी नंबर प्लेट के साथ बालू से भरे तीन ट्रक एवं स्कार्पियो सवार पांच बालू तस्कर गिरफ्तार
  • पुलिस की प्राइम लोकेशन की जानकारी रख चोरी के बालू से भरे ट्रकों को पास कराने वाला गैंग भी हुआ डिटेक्ट

Biharsharif, Avinash pandey: अंतर्रष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में बालू तस्करी से जुड़े एक बड़े संगठित अपराध का खेल कई महीनों से खेला जा रहा था। इस खेल में सरकार को करोड़ों रुपयों की क्षति तस्करों द्वारा पहुंचाई गई है। जिसका भंडाफोड़ इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने किया है। इस मामले में अभी तक बालू से भरे तीन ट्रक के अलावे स्कार्पियो सवार पांच बालू तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। दरअसल गिरफ्तार पांच बालू तस्कर चोरी से भरे बालू के ट्रकों को पुलिस की प्राइम लोकेशन की जानकारी रखते हुए सभी वाहनों को संबंधित थाना क्षेत्र से बाहर करने की जवाबदेही बालू तस्करों से मोटी रकम लेकर किया करते थे। नालंदा जिले में इस तरह का एक बड़ा गए कार्य कर रहा है। जो पुलिस एवं खनन विभाग को चकमा देकर करता है।

ऐसे होता था फर्जीवाड़ा
बालू तस्कर एक चालान का कई फर्जी चालान का फोटो कॉपी कर ट्रक में मूल चलाने वाला रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर पुलिस और खनन विभाग को धोखा दे रहे थे यदा-कदा चेकिंग होने पर फर्जी फोटोकॉप वाला चालान पुलिस अधिकारी एवं खनन विभाग के अधिकारियों को दिखाकर बच जाया करते थे। इन बातों की गुप्त जानकारी राजगीर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक को लगी उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को देते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम का गठन किया टीम को थाना अध्यक्ष स्वयं लीड कर रहे थे मंगलवार की सुबह राजगीर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौराहे के पास गहन वाहन चेकिंग लगाया जहां से गुजर रहे बालू से भरे तीन ट्रकों को रोका गया कागजात की मांग जबकि गई तो संबंधित ट्रकों पर लगे बालू के सत्यापित कागजात नहीं पाए गए जिसके बाद तीनों ट्रकों को जप् कर लिया गया। राजगीर थाना अध्यक्ष ने बताया कि संबंधित गिरफ्तार स्कार्पियो सवार बालू तस्करों से प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम बातों की जानकारी सामने आई है बताया जा रहा है कि बालू तस्कर पिछले कई महीनों से इस गोरखधंधे में लिप्त थे। प्रश्न यह उठता है कि आखिर पुलिस की मौजूदगी में इस तरह का गोरखधंधा कैसे फल फूल रहा था।

-ऐसे होता था तस्करी का खेला-
मंगलवार की सुबह राजगीर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद दल बल के साथ अंबेडकर चौक पहुंच गए जहां उन्होंने एक चालान से दूसरा फर्जी चालान बनाकर और ट्रक पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर स्कॉर्पियो से ट्रक के आगे आगे पासिंग कराने वाले एक संगठित गिरोह को पकड़ा स्कॉर्पियो पर 5 अपराधी सवार थे। चोरी से लदे ट्रकों को संबंधित थाना क्षेत्रों से पास कराने की योजना पर काम करने वाले स्कार्पियो सवार बदमाशों का एक बड़ा गिरोह जिले में काम कर रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि संबंधित ट्रक चालकों ट्रक के मालिकों और सिंडिकेट में शामिल लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है ऐसे लोगों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गोरखधंधे में बालू तस्करों द्वारा सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की क्षति पहुंचाई गई है इस गोरखधंधे में और किन-किन लोगों की की संलिप्तता है इसकी जांच भी की जा रही है।