बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: मंगलवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हरदेव भवन सभागार में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कनीय अभियंता मनरेगा, लेखापाल एवं कार्यपालक सहायक के साथ मनरेगा एवं जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से ज्यादा से ज्यादा इच्छुक लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ अधिक से अधिक उत्कृष्ट योजनाओं जैसे- आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, चेक डैम का निर्माण, विद्यालयों में पार्क निर्माण, हाट का निर्माण आदि के साथ साथ लोगों के जल जमाव के समस्या के निवारण हेतु जल निकासी की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
समीक्षा में सभी कर्मियों को आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए उपयुक्त छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर कार्य कराने के बारे में जानकारी दी गई l गौरतलब है कि नालंदा जिला मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में मानव दिवस के सृजन के अपने लक्ष्य से ज्यादा उपलब्धि प्राप्त किया है। इस वर्ष लगभग 1 करोड़ मानव दिवस सृजन हेतु कर्मियों को प्रेरित किया गया l
बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, लेखापाल एवं कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े…