Nalanda : हिरण्य पर्वत पर मिले दारोगा पुत्र की लाश की गुत्थी सुलझाने को लेकर SIT गठित

नालंदा बिहार

दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक व लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
निकट भविष्य में मामले स्पष्ट होने के आसार

BiharSharif, Avinash Pandey : इसी माह 13 अगस्त की सुबह हिरण्य पर्वत पर एक क्षत-विक्षत युवक की लाश पुलिस को मिली थी। मृतक दारोगा का पुत्र था। मृतक की पहचान नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुंडा गांव निवासी व पेशे से सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार के पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में की गई। युवक 9 अगस्त से ही लापता था।

मृतक के पिता ने पुत्र की हत्या किए जाने की बात पुलिस को बताई थी मंगलवार को इसी सिलसिले में दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद एवं लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दल बल के साथ हिरण्य पर्वत पर जाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किस तरह के सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, यह स्पष्ट नहीं है।

नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि मामले की तफ्तीश को लेकर एक एसआईटी गठित की गई है। गठित एसआईटी की टीम पूरे मामले की शुरू से तफ्तीश कर रही है। घटना स्थल के निरीक्षण से लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच की जा रही है। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि निकट भविष्य में इससे संबंधित बेहतर परिणाम पुलिस के पास होगा।