नगर आयुक्त ने गठित 51 टीमों के साथ की बैठक
Biharsharif/Avinash pandey: शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने एक बेहतर कार्य योजना तैयार किया है। नगर निगम प्रशासन का दावा है कि यह कार्य योजना निगम वासियों को डेंगू के डंक से महफूज रखेगा। गुरुवार को नगर आयुक्त ने शहर के प्रत्येक वादों के प्रत्येक घर में एंटी लार्वा का छिड़काव के लिए 51 टीमों की प्रतिनियुक्ति की है। गुरुवार को ही प्रतिनियुक्त टीमों के साथ नगर आयुक्त ने बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के 75 पोखर एवं जलजमाव क्षेत्रों में मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए कुल डेढ़ लाख गम्बुजिया मछली को छोड़ा गया है।
रोस्टर के अनुसार प्रत्येक वार्ड में फॉकिंग कराया जा रहा है। 51 वार्डों में एंटी लार्वा का स्प्रे कराया जा रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि वार्ड के सभी घर के छत पर पूर्णरूपेण एंटी लारवा का स्प्रे कराना है। घर में तथा घर के आसपास जलजमाव क्षेत्र में एंटी लार्वा का स्प्रे किया जाएगा।
घर की छत पर या आसपास बेकार पड़े ऐसी सामग्री जिसमें पानी का जमाव होता हो उसकी पहचान कर उसे हटाने के लिए नागरिकों से अनुरोध करना एवं एंटी लार्वा का छिड़काव करना है। सभी प्रतिनियुक्त कर्मी अपने- अपने निर्धारित वार्ड के प्रति दिन दो सौ ढाई सौ घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया।