नालंदा : लग्जरी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, हादसे में एक युवक की मौत, कई जख्मी

Local news नालंदा बिहार बिहारशरीफ

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही एक लग्जरी कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में वाहन पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए। यह घटना नालंदा जिले के अस्थामा थाना क्षेत्र के जाना गांव के समीप शनिवार को घटी।

हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के समस्त गांव निवासी राज नंदन पासवान के पुत्र करण कुमार के रूप में पुलिस ने की है। जबकि हादसे में घायल होने वाले छोटू कुमार रोशन कुमार सहित अन्य शामिल हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि सभी युवक गांव से एक वाहन पर सवार होकर मेला देखने मोकामा आ रहे थे। परिजनों का कहना है कि एक-दूसरे वाहन के चकमा देने के उपरांत यह घटना घटी है। रास्ते में वाहन चालक को जरूरी काम आ गया। इस कारण उसने दूसरे चालक को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया। तेज गति के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सभी वाहन सवार जख्मी हो गए।

यह भी पढ़ें…

ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह सभी जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि के बाद परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। परिजन बोलेरो के चकमा देने के कारण हादसा बता रहे हैं। मौत की सूचना के बाद बीडीओ अंजन दत्ता मौके पर पहुंच गए। पदाधिकारी ने बताया कि प्रावधान के तहत परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।