नालंदा : वंचितों को होना होगा जागरूक, आगे आ स्वयं को करवाएं टीकाकृत : डीआईओ

नालंदा बिहार बिहारशरीफ

-बूस्टर डोज़ के योग्य 12 लाख लाभार्थियों से की जा रही टीकाकरण की अपील
-जिले में 3.80 लाख के ऊपर लोगों ने लगवायी प्रीकॉशनरी डोज़

बिहारशरीफ, अविनाश पांडेय। कोविड टीकाकरण को लेकर लगातार कई महाभियायन, घर घर दस्तक अभियान, 9 टू 9 टीकाकरण जैसे कई विभागीय पहल के बावजूद अभी भी समुदाय का एक तबका टीकाकृत होने से वंचित होता नजर आ रहा है। इस बात की जानकारी देते हुये जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी कहते हैं कि जिले में बूस्टर डोज़ लेने के योग्य लोगों की संख्या फिलहाल 12 लाख है जिन्हें जागरूक होकर तथा आगे आ कर स्वयं को टीकाकृत करने की आवश्यकता है । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये जिला स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से टीकाकरण से वंचित सभी छात्रों, वयस्कों, वुजुर्गों एवं स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य लोगों से अपील की जाती है कि वो यथाशीघ्र टीके की पूरी डोज लें ताकि कोविड संक्रमण के मामलों को आगे बढ्ने से रोक कर नियंत्रित किया जा सके।

बूस्टर डोज़ में जिले की स्थिति

डीपीएम ज्ञानेंद्र शेखर ने बताया कि कोविड टीकाकरण के आंकड़ों के अनुसार जिले की आबादी का एक बड़ा हिस्सा बूस्टर डोज़ से आच्छदित हो चुका है। 18+ से 44 आयुवर्ग के वयस्कों में जहां 60 हजार 616 को बूस्टर डोज़ मिल चुकी है वहीं 45-59 आयुवर्ग में 46 हजर 564 लोगों को मिली है। 60+ के वुजुर्गों में 57 हजार 945 बूस्टर लगवा चुके हैं। वहीं 14 हजार 466 हेल्थ केयर वर्कर और 10 हजार 346 फ्रंट लाइन वर्कर बूस्टर ले चुके हैं।

पहले और दूसरी डोज़ की बात करें तो हैल्थ केयर वर्कर द्वारा 15930 पहला और 16059 दूसरा टीका, फ्रंट लाइन वर्कर द्वारा 18238 पहला और 18372 दूसरा टीका, 12से 14 के किशोरों में 105738 पहला और 76865 दूसरा टीका, 15 से 17 आयुवर्ग में 168480 पहला और 147276 दूसरा टीका प्राप्त हो चुका है। जबकि 18 से 59 आय वर्ग के लोगों में 15 लाख 25 हजार 977 को उनका पहला और 14 लाख 55 हजार 233 को दूसरा टीका तथा 60 + वुजुर्गों में 21 लाख 44 हजार 604 को पहला और 20 लाख 29 हजार 924 को दूसरा टीका लगाया जा चुका है। कोरोना अनुरूप आचरण की आवश्यकता अभी भी, संक्रमण का प्रसार फिर से होने के मद्देनजर टीका करण के साथ सुरक्षा मानकों और रोग प्रतिरोधक क्षमता का भी ध्यान रखें। बिना मास्क के बाहर ना निकलें।

इन मानकों के पालन कर अपनी सुरक्षा का घेरा करें मजबूत और संक्रमण से रहें दूर

  • शारीरिक दूरी का हमेशा करें पालन
  • मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से करें उपयोग
  • भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से करें परहेज
  • मुँह, नाक, कान छूने से बचें
  • सफर के दौरान हमेशा सैनिटाइजर की छोटी बोतल हमेशा अपने पास रखें
  • बाहर में लोगों से बातचीत के दौरान आवश्यक दूरी का ख्याल रखें