बिहारशरीफ, अविनाश पांडेय: नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान के दौरान दीपनगर थाने की पुलिस ने चुलाई शराब के साथ 3 लोगों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार होने वालों में एक महिला भी शामिल है यह गिरफ्तारी दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल गांव से की गई। थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चक्र और गांव में देसी शराब का कारोबार किया जा रहा है
सूचना के तत्काल बाद एक टीम का गठन कर गांव में छापेमारी की गई जहां से चुलाई शराब के साथ तीन लोगों को पकड़ा गया। गिरफ्तार होने वालों में गांव निवासी नवल चौधरी की पत्नी शम्फुल देवी, सुरेंद्र चौधरी का पुत्र कालू चौधरी एवं करण चौधरी शामिल है।
प्रारंभिक पूछताछ में शराब से संबंधित कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के भट्ट विगहा गांव से नशे की हालत में 4 लोगों को पकड़ा गया है जिसमें अरविंद यादव विकास यादव गांव से मोहन मांझी एवं गिरानी मांझी शामिल है।