नालंदा : सेल्फी लेने में बाइक सवार तीन युवकों की गयी जान, चौथे की हालत नाजुक

Local news नालंदा बिहार बिहारशरीफ

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। फिल्मी अंदाज में चलती बाइक से सेल्फी बना रहे चार युवक भीषण सड़क हादसे का शिकार बन बैठे। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत मौके पर हो गई, जबकि चौथा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह घटना नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के कोयल बीघा गांव के समीप रविवार की सुबह घटी।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चंडी थाने की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार चार युवक थाना क्षेत्र के एक गांव से बाइक पर सवार होकर हरनौत की ओर जा रहे थे।

इसी बीच बाइक सवार युवकों ने चलती बाइक से ही सेल्फी लेनी शुरू कर दी। इसी बीच उनकी बाइक अनियंत्रित होकर कोयल बीघा गांव के समीप एक मंदिर से जा टकरायी। बाइक की स्पीड अत्यधिक रहने के कारण चारों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एक युवक के पैंट में रखा मोबाइल फोन तेज घर्षण के कारण ब्लास्ट कर गया जिससे युवक का एक पैर बुरी तरह जल गया है।

यह भी पढ़ें…

पुलिस तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी है। मृतकों में चंडी थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी रोशन कुमार और सोनू कुमार हैं जबकि तीसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है। इस हादसे में घायल एक युवक की पहचान बेलछी थाना क्षेत्र के बुआ पुर गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है। चंडी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में एक कांड दर्ज किया गया है।