— दीपनगर थानाध्यक्ष को मिली बड़ी सफलता
बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: दीपनगर थाने की पुलिस ने एक ऐसे गैंग की कलई खोली है,जो बाइक की चोरी कर उससे तरह-तरह के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। यह गैंग चोरी किए गए बाइक से झपटमारी के अलावा कई और दूसरे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करता था। इतना ही नहीं यह गैंग चोरी की बाइक को दूसरे अपराधियों को भाड़े पर भी लगाता था। दीपनगर थाने की पुलिस ने फिलहाल गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी की बाइक एवं 8 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
ऐसे आये पुलिस के हाथ
इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद को यह गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कोरई सङक के किनारे वास्तु बिहार के समीप कुछ बाइकर्स गैंग को देखा गया है सूचना के तत्काल बाद थानाध्यक्ष उक्त क्षेत्र में विशेष गति अभियान चलाया एवं वाहन चेकिंग प्रारंभ की इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां से गुजरे जिन की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान उनके पास से मोटरसाइकिल की कई तरह की चाबियां 8 एंड्राइड मोबाइल बरामद किया। बाइक सवार लड़कों ने मोटरसाइकिल से संबंधित किसी तरह का वैध कागजात पुलिस के समक्ष पेश नहीं किये। दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि पूछताछ के क्रम में युवकों ने यह कबूला है कि वह नालंदा के अलावा दूसरे जिलों से बाइक की चोरी कर इसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
इतना ही नहीं बदमाशों ने यह भी कबूला की वह इन चोरी की बाइकों को दूसरे अपराधियों को भी भाड़े पर दिया करते थे। आरोपियों ने खुलासा किया कि वो वारदात को अंजाम देने से पूर्व संबंधित स्थानों की रेकी किया करते थे। ज्यादातर सुनसान स्थानों पर वारदात को अंजाम दिया जाता था। सुनसान इलाके में अकेले घूमने वालों को शिकार बनाते थे। बुजुर्ग एवं महिलाओं पर इनकी पैनी नजर रहती थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार थाना से चोरी की गई पल्सर मोटरसाइकिल के साथ बिंद, नालंदा, और बिहार थाना क्षेत्र के 03 अपराधी को गिरफ्तार किया गया। 1विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध कर हिरासत में जेल भेजा गया है। गिरफ्तार चारो अभियुक्त के पास से चोरीव झपटमारी का 08 मोबाइल एवं तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
स्पोर्ट्स बाइक पर रहती थी नजर
गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस के समक्ष यह कबूल किया है कि चोरी के लिए वह स्पोर्ट्स बाइक पर विशेष नजर रखते थे। अपराध की दुनिया में ऐसे बाइक की जबरस्त डिमांड है। सबसे बड़ी बात यह है कि चोरी की बाइक को दूसरे अपराधियों को भाड़े पर दिया जाना थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार तीनों बदमाशों से कई अहम जानकारी हासिल की है निकट भविष्य में इससे संबंधित कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
इनकी हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्त
- अजय कुमार उर्फ सोनू कुमार पिता जितेंद्र यादव
- गुड्डू कुमार पिता रामरतन यादव दोनो ग्राम छतरपुर थाना बिंद जिला नालंदा
- सिकंदर कुमार पिता तनिक गोप ग्राम सुंदरबिगहा थाना नालंदा जिला नालंदा
- विधि विरुद्ध बालक गढ़पड़ थाना बिहार जिला नालंदा
यह भी पढ़े …