नालंदा : तीन संक्रमित बाकी, संक्रमण दर पहुंचा 0.84 प्रतिशत

Local news नालंदा बिहार

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। संक्रमण की स्थिति में दिन पर दिन सुधार दिख रहा है। मरीजों के आने की संख्या में कमी के साथ स्वस्थ होने वालों की संख्या में आ रही बढ़ोतरी। जिला प्रशासन के साथ साथ समुदाय के लिए भी सुखद है। 20 दिन पहले तक जहां जिले में संक्रमण दर 1.29 % व संक्रमित मरीजों की संख्या 91 थी। वहीं आज न सिर्फ संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत हुआ है, बल्कि मरीज भी केवल 3 ही बचे हुये हैं।

इस बात की पुष्टि करते हुये जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिले में कम होते संक्रामण के मामलों से जिला स्वास्थ्य समिति के साथ साथ जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। हालांकि संक्रमण में कमी के मामलों के बावजूद भी जिला स्वास्थ्य समिति सावधानी बरत रही है और लगातार लोगों से भी सावधानी बरतने के लिए अपील कर रही है।

तीसरी लहर में अब तक स्वस्थ हुये 1697 मरीज, अमित ने बताया कि इस पूरे लहर के दौरान जहां जिले में अब तक आए रिपोर्ट के अनुसार 1703 मरीज संक्रमित पाये गए। वही उनके पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस लौटने का आंकड़ा भी 1697 है। फिलहाल विगत 2 दिनों में सिर्फ एक मरीज संक्रमित पाया गया। जबकि 2 स्वस्थ होकर वापस गए। जिले के लिए यह अच्छी खबर है कि स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है।

61 % किशोरों को पहला व 24 % को मिला दूसरा डोज़:
किशोर टीकाकरण अभियान के तहत फिलहाल जिले में 1 लाख 55 हजार 675 किशोर किशोरियों को टीका दिया जा चुका है। जिनमें 1 लाख 35 हजार 775 बच्चों को पहला तो 19 हजार 900 बच्चों को उनका दूसरा डोज़ लग चुका है। विभाग इसके लिए प्रयास कर रहा है। ताकि वंचित छात्रों व अन्य किशोरों को आंगनवाड़ी केन्द्रों और विद्यालयों के द्वारा टीका कृत किया जा सके।

चूंकि इंटेर्मीडिएट की परीक्षा के कारण इन दिनों टीकाकरण में कुछ कमी लक्षित हुई है, लेकिन अब परीक्षा खत्म हो चुकी है। इसलिए बहुत जल्दी आंकड़े में सुधार देखे जाने की उम्मीद है। 18+ वालों के लिये चलने वाले टीकाकरण अभिययान के तहत भी अब तक जिले के 19, 72,658 लाभार्थियों ने अपना पहला और 14,10,358 ने अपना दूसरा टीका ले लिए है। 25,873 लाभार्थियों को उनका बूस्टर डोज़ भी मिल चुका है। जिनमें 10,585 स्वास्थ्य कर्मी, 5 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 10 हजार 288 वुजुर्ग शामिल हैं।

होगा शत प्रतिशत टीकाकरण, तो स्थिति रहेगी नियंत्रित :
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने बताया जिला के संक्रमण से मुक्ति के राह में टीकाकरण अभियान सबसे बड़ा सहायक साबित हुआ है। कोरोना टीकाकरण न सिर्फ लाभार्थी को बल्कि उसके संपर्क में आने वाले व्यक्ति को भी संक्रमण के प्रभाव से बचाने में कारगर है। हालांकि आबादी के अधिकांश हिस्से केउत्साह व टीका अभियान में भागीदरी के कारण आज जिला कोरोना मुक्ति की कगार पर हैं। लेकिन अभी भी जो लोग टीकाकरण से वंचित हैं, जिला स्वास्थ्य विभाग उनसे अपील करता है कि वो आगे आयें व स्वयं को टीकाकृत कर अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाएं।

यह भी पढ़ें…